लड़ चुकी हैं विधान सभा का इलेक्शन

गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र से एमएलए का इलेक्शन लड़ चुकी काजल हमेशा सुर्खियों में रही है। चुनाव के दौरान काजल निषाद और उनके समर्थकों पर हमले भी हुए थे। बताया जाता है कि इलेक्शन के बाद टीवी सीरियल की शूटिंग के लिए वह मुंबई चली गईं। उनके करीबियों का कहना है कि इलेक्शन के दौरान मोबाइल नंबर सार्वजनिक हो गया। तभी से किसी ने मोबाइल पर एसएमएस और काल करना शुरू कर दिया। पुलिस से शिकायत होने पर उसकी हरकत बंद हो गई। इधर तीन-चार माह से दोबारा कोई व्यक्ति परेशान कर रहा है। काजल को आशंका है कि चुनाव में मददगार रहे कुछ लोग अलग हो गए हैं। उनकी बहकावे में आकर कोई सिरफिरा ऐसी हरकत कर रहा है। काजल ने पीआरओ के माध्यम से गोरखपुर पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के साथ डीजीपी मुख्यालय तक शिकायत कर दी है1

काफी दिनों से मेरे मोबाइल पर ऐसी काल, एसएमएस आ रही है। शुरू में मैं अवाइड करती रही। लेकिन जब हरकत बंद नहीं हुई तो पुलिस से शिकायत की गई। हमने मामले की जानकारी अपने पीआरओ के माध्यम गोरखपुर पुलिस को दी है।

काजल निषाद, एक्ट्रेस

इलेक्शन में मददगार रहे किसी व्यक्ति की हरकत लग रही है। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

संजय निषाद, फिल्म प्रोड्यूसर

शिकायत मिली है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

प्रदीप कुमार, एसएसपी