गोरखपुर (ब्यूरो).इस लाभांश वृद्धि से सरकार के खजाने पर करीब 200 करोड़ रुपए का वार्षिक व्यय भार पड़ेगा। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश भर की सभी उचित दर की दुकानों का और अपग्रेडेशन करने जा रही है। इससे कोटेदार और सशक्त बनेंगे और राशन वितरण के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ आमजन को और तत्परता से प्राप्त होगा।

कोटेदारों के जीवन में आएगा व्यापक

योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में प्रोग्राम में सीएम योगी ने कहा कि सीएससी के रूप में उचित दर की दुकानों के विक्रेताओं को सक्षम बनाने तथा लाभांश में 20 रुपए की वृद्धि प्रदेश के 80 हजार कोटेदारों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का अभियान है। प्रदेश में 15 करोड़ लोग कोटेदारों से खाद्यान्न प्राप्त करते हैं, इसके बावजूद कई बार कोटेदारों को हेय दृष्टि से देखा जाता था। इस सोच में परिवर्तन लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से तकनीकी आधारित अभियान प्रारंभ किया गया। निर्धारित समय सीमा में 80 हजार कोटे की दुकानों पर सरकार ने ई-पास मशीन की सुविधा सुनिश्चित की। इसका परिणाम रहा कि कोरोना संकटकाल में भी 15 करोड़ लोगों को बिना संकट राशन मिलता रहा।

यूपी की खाद्यान्न वितरण व्यवस्था पूरे देश मे बेहतरीन

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की खाद्यान वितरण व्यवस्था पूरे देश में बेहतरीन है। सीएम ने कहा कि तकनीकी को अपनाकर यहां के उन कार्डधारकों को नेशनल पोर्टिबिलिटी से जोड़ा गया, जो काम के चलते महाराष्ट्र, पंजाब व गुजरात या अन्य राज्यों में हैं। इसका फायदा यह है कि किसी भी अन्य राज्य में रहने वाला यूपी का नागरिक अपने राशनकार्ड पर वहां खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। इसी तरह अन्य राज्यों के नागरिक भी यूपी में खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं।

सीएससी बनने से प्रदेश की जनता को लाभ

सीएम योगी ने कहा, सीएससी से 80 हजार कोटेदारों के जुडऩे से उनकी आय बढ़ेगी, अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा। इन सीएससी से मिलने वाली ई स्टैम्प, आय, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान, आधार, पैन कार्ड समेत अनेक सुविधाओं का लाभ पूरे प्रदेश की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा, सरकार प्रदेश की 25 करोड़ जनता के जीवन मे व्यापक सुधार लाने को प्रतिबद्ध है।

खाद्य आयुक्त व सीएससी के स्टेट के बीच एमओयू का आदान-प्रदान

सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश के खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू एवं सीएससी ई-गवर्नेस सर्विस इंडिया लिमिटेड के स्टेट हेड अतुल राय ने एमओयू का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर स्वागत संबोधन पीएस खाद्य एवं रसद वीना कुमारी तथा आभार ज्ञापन खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू ने किया। इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक महेन्द्रपाल सिंह, विपिन सिंह, डॉ। विमलेश पासवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।