गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर जिले में दिव्यांगों को शासन की तरफ से प्रत्येक माह एक हजार रुपए पेंशन के रुप में सहयोग राशि प्रदान की जाती है। यह रकम दिव्यांग पेंशनधारियों के खाते में प्रत्येक तीन महीने में एक साथ भेजी जाती है। इस प्रकार दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग की तरफ से प्रत्येक माह 27,466 पेंशनधारियों पर 2,74,66,000 रुपए खाते में ट्रांसफर करती हैैं, लेकिन इनमें कई ऐसे हैैं जो इस गुजर गए या फिर फर्जी ढंग से दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैैं, इन पर लगाम लगाने के लिए केवाईसी जरुरी अनिवार्य कर दिया गया है। अब किसी भी खाताधारक का खाता से आधार लिंक नहीं होगा तो उसे लाभ नहीं दिया जाएगा।

तीन दिन लगाया जाएगा विशेष कैंप

वहीं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संदीप मौर्या ने बताया कि जिन दिव्यांग पेंशनरों का आधार सत्यापित नहीं हुआ हुआ है। उनकी अगली किस्त नहीं भेजी जाएगी, इसलिए एक मौका दिया जा रहा है। 3 सितंबर को विकास खंड बेलघाट, उरूवा, खजनी, सहजनवां, पाली, पिपरौली, बांसगांव में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कैंप लगाया जाएगा। दिव्यांग पेंशनधारी कैंप में अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी व मोबाइल नंबर के साथ पहुंचना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को कैंपियरगंज, जंगल कौडिय़ा, भरौहिया, भटहट, पिपराइच, चरगांवा में कैंप आयोजित होगा। उसके बाद 7 सितंबर को गोला, गगहा, कौड़ीराम, बड़हलगंज, खोराबार, सरदानगर व ब्रह्मïपुर ब्लाक में सुबह 10 बजे से कैंप लगाया जाएगा। सभी को अपने आधार कार्ड, बैैंक पासबुक व मोबाइल नंबर लेकर आना जरुरी होगा।

फैक्ट फीगर

जिले भर में कुल दिव्यांग पेंशनधारी - 27,466

आधार से नहीं हुए लिंक - 21,425

आधार से महज लिंक - 6,041

68,827 निराश्रित महिलाओं को मिलता है एक हजार रुपए प्रतिमाह

जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि निराक्षित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर के निराश्रित महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैैं। कुल 68,827 महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है, लेकिन इन लाभार्थियों में महज 50 प्रतिशत पेंशनरों ने अपना आधार लिंक करवाया है। इस कारण उनके पेंशन बाधित हो जाएंगे, इसलिए किसी भी नजदीकी सहज जनसेवा केंद्र पर जाकर अपने खाता नंबर को आधार कार्ड, से लिंक कराएं। मोबाइल साथ में जरुर ले जाएं। ताकि पेंशन बाधित न हो सके या फिर खुद ह्यह्यश्च4-ह्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ कर सकते हैैं।

इन नंबर्स पर कर सकते है कांटैक्ट

आधार प्रमाणीकरण को लेकर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कुलदीप से मोबाइल नंबर 9984771677, 87389702122, 8574504072, 8574504072 पर कॉल कर हेल्प ले सकते हैैं।

दिव्यांग और निराश्रित महिलाओं के खाते से आधार लिंक नहीं होने से उनके पेंशन बाधित हो सकते हैैं। ऐसे में सभी लाभार्थियों को अपनी अगली किस्त चाहिए तो किसी भी दशा में अपने खाते से आधार को लिंक करा लें। इसके लिए नजदीकी जनसेवा केंद्र या फिर स्वयं भी लिंक करा सकते हैैं।

संजय मीणा, सीडीओ