गोरखपुर (ब्यूरो).जानकारी के अनुसार बरही गांव निवासी मुनीब प्रदीप चौरसिया रोजना की भांति मंगलवार रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान के सामने बिखरी हुई अंग्रेजी शराब की बोतल देखकर मुनीब को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुनीब दुकान का ताला टूटा देखकर हैरान हो गए। मुनीब प्रदीप ने फौरन इसकी सूचना पुलिस और दुकान मालिक को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दुकान का शटर उठाया तो दुकान में रखीं अंग्रेजी शराब की बोतलें इधर-उधर बिखरी थीं। मुनीब के मुताबिक दुकान में रखी अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग दो लाख 90 हजार रुपए) और काउंटर में रखे 10 हजार रुपए गायब मिले।
चोरों ने इनवर्टर, बैट्री और सीसीटीवी कैमरा किया क्षतिग्रस्त
मुनीब ने बताया कि चोर दुकान में रखा इनवर्टर, बैट्री व सीसी टीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर कैमरे का सिस्टम भी उठा ले गए। इस संबंध में मुनीब प्रदीप चौरसिया ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।