गोरखपुर (ब्यूरो)।कैंट पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट भी किया है। अंबेडकर जयंती पर शराब की दुकानें बंद थीं। इसके बाद भी चोरी से महंगे दाम पर शराब बेच कुछ लोग कैंट पुलिस को मिले। कैंट थाने के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी इंचार्ज अवधेश मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर रानीडीहा पेट्रोल पंप स्थिम मछली मंडी से एक युवक का पकड़ा।
आबकारी एक्ट के तहत चालान
युवक झोले में रखकर देसी शराब बंटी बबली बेच रहा था। उसकी पहचान खोराबार निवासी अंगद उर्फ विनय निषाद के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से 23 बोतल बरामद की और 60 आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया। इसी प्रकार कैंट के दरोगा आशीष यादव ने कोतवाली के रायगंज रोड दाउदपुर से मनोज कुमार नामक युवक को 18 बोतल देसी शराब के साथ अरेस्ट किया। दोनों अंबेडकर जयंती की बंदी के दिन 50 से 60 रुपए वाली शराब 100 से 120 रुपए में बेच रहे थे। वहीं सिंघडिय़ा मॉडल शॉप व सिक्टौर अंग्रेजी दुकान के पास अंग्रेजी शराब ब्लैक में बिक रही थी। यहां हर बोतल पर 50 से 100 रुपए अधिक लिए जा रहे थे।