गोरखपुर (ब्यूरो)।खास बात यह है कि इस लिस्ट में वो कॉलेज भी शामिल हैं जो कुछ दिन पहले हुए वेरीफिकेशन में मानक पर खरे नहीं उतरे थे। करीब तीन दर्जन कॉलेजों को एग्जाम सेंटर बनाए जाने को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

कॉलेजों ने लगाया था अनियमितता का आरोप

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सेंटर लिस्ट फाइनल करने से पहले सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों का फिजिकल वेरीफिकेशन कराया था। कुल 10 टीमों ने तीन दिनों तक 215 कॉलेजों की खाक छानी थी। सात दिसंबर को इन टीमों ने अपनी रिपोर्ट सब्मिट की जिसमें कहा गया था कि कुल 35 कॉलेज मानक पर खरे नहीं उतरे। इसके बाद उन 35 कॉलेजों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस पर बीते मंगलवार को कई कॉलेजों के प्रबंधकों ने सवाल उठाते हुए रिपोर्ट में अनियमितता का आरोप लगा दिया। उन कॉलेजों का दावा था कि वे परीक्षा के सभी मानकों पर खरे उतरते हैं। बताते हैं कि उसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नए सिरे से सेंटर लिस्ट तैयार कराई जिसे बुधवार की देर रात जारी कर दिया गया।

61 कॉलेजों के लिए नोडल डीडीयूजीयू

कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ। कुलदीप सिंह ने सेंटर लिस्ट जारी करते हुए कहा कि प्रश्न पत्र प्राप्त करने एवं वितरण करने तथा ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण के लिए नोडल केन्द्र बनाए गए हैं। सर्वाधिक 61 कॉलेजों के लिए डीडीयूजीयू को नोडल सेंटर बनाया गया है।

ऑड सेमेस्टर एग्जाम के लिए नोडल सेंटर

- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी

- बीआरडी बीडी पीजी कॉलेज, आश्रम बरहज

- बाबा राघव दास पीजी कॉलेज, देवरिया

- एमएमएम पीजी कॉलेज, भाटपाररानी

- संत विनोबा पीजी कॉलेज, देवरिया

- बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर

- उदित नारायण पीजी कॉलेज, पडरौना

- श्यामेश्वर महाविद्यालय, सिकरीगंज

- बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीपीगंज

- नेशनल पीजी कॉलेज, बड़हलगंज