गोरखपुर (ब्यूरो)। सीबीसीएस पैटर्न पर शनिवार को समाजशास्त्र सेकेंड सेमेस्टर का ऑप्शनल पेपर था। इसमे दो पेपर सोशियोलॉजी ऑफ मास कम्युकेशन एंड पापुलर कल्चर और सोशियोलॉजी ऑफ हेल्थ में से कोई एक स्टूडेंट्स को चूज करना होता है। दीक्षा भवन में एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स ने बताया कि थ्योरी का पेपर कॉपी के साथ मिल गया था। इसमे 15 नंबर का क्वेश्चन का आंसर स्टूडेंट्स ने कॉपी पर लिख दिया। इसके अलावा आब्जेक्टिव के लिए उन्हें ओएमआर शीट तो मिली थी, लेकिन उसका क्वेश्चन पेपर नहीं मिला था। इस तरह स्टूडेंट्स ने बताया कि एक घंटे का पेपर जो सॉल्व किया वो बेकार हो गया। अब फिर से एग्जाम होगा और फिर लिखना पड़ेगा। ये बता दें कि ये 75 नंबर को पेपर था। इसमे 25 नंबर का असाइनमेंट अलग से होता है।
एक महीने में तीसरी बार कैंसिल हुआ एग्जाम
डीडीयूजीयू प्रशासन को एक महीनें में तीन बार एग्जाम कैंसिल करना पड़ा है। हर बार गलती करने वाले पर कार्रवाई का डीडीयूजीयू प्रशासन ने आश्वासन भी दिया है, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। बीते 18 अप्रैल को बीए सेकेंड इयर के राजनीति शास्त्र विषय का पेपर था। लेकिन डीडीयूजीयू के ऑनलाइन सेल द्वारा एडमिट कार्ड पर शुरुआत में 19 अप्रैल एग्जाम की डेट दर्ज दी। बाद में गड़बड़ी मिलने पर उसे दुरुस्त कर लिया गया, लेकिन इस बात को डीडीयूजीयू प्रशासन ने गोपनीय रखा था। जिन स्टूडेंट्स ने पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया था, वे जब 19 अप्रैल को एग्जाम देने पहुंचे तो पता चला कि उनका पेपर तो 18 अप्रैल को ही हो गया। इसके बाद हंगामा किया हुआ, तब डीडीयूजीयू प्रशासन ने अपनी चूक स्वीकारते हुए छूटे हुए स्टूडेंट्स के एग्जाम 11 मई को ऑर्गनाइज कराए।
दूसरी बार 27 अप्रैल को हुई गलती
इसी तरह 27 अप्रैल को बीए सेकेंड इयर के अंग्रेजी के सेकेंड क्वेश्चन पेपर में सवाल बीए फस्र्ट इयर के पूछे गए थे। स्टूडेंट्स ने खूब हंगामा किया था। डीडीयूजीयू प्रशासन को एग्जाम कैंसिल करना पड़ा था। बाद में 12 मई को अंग्रेजी सेकेंड पेपर का एग्जाम कराया गया। तीसरी बार शनिवार को फिर वहीं गलती डीडीयूजीयू ने दोहराई है।
अब 18 जून को होगा एग्जाम
डीडीयूजीयू ने शनिवार को होने वाला एमए समाजशास्त्र सेकेंड सेमेस्टर के ऑप्शनल पेपर को कैंसिल कर अब यह परीक्षा 18 जून को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक कराएगा।
बीजे पत्रकारिता सेकेंड सेमेस्टर का एग्जाम 18 को
डीडीयूजीयू प्रशासन ने यूजी एवं पीजी सेकेंड सेमेस्टर सेशन 2021-22 के अतंर्गत 13 जून को होने वाला बीजे पत्रकारिता सेकेंड सेमेस्टर का थर्ड पेपर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। अब यह एग्जाम 18 जून को सुबह 9 से 11.30 बजे तक आर्गनाइज कराया जाएगा।
कहीं न कहीं तकनीकी चूक की वजह से प्रश्नपत्र को लेकर दिक्कत आई है। कारण का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल संबंधित परीक्षा को निरस्त करते हुए, इसे आयोजित करने की अगली तारीख घोषित कर दी गई है।
डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयूजीयू