गोरखपुर (ब्यूरो)।गोकुल अतिथि भवन में आयोजित वर्ग को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। राजशरण शाही ने कहा कि अभ्यास वर्ग के माध्यम से हम साधना से सिद्धि तक बढ़ते हैं। संगठन से जुड़े टीचर्स को इस भाव के साथ आगे आना होगा और शिक्षण को रोचक बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी।
डॉ। शाही ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ही ऐसा संगठन है, जिसमें शिक्षक व छात्र दोनों साथ मिलकर संगठन के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि टीचर्स को हमें संगठन का स्थायी कार्यकर्ता बनाना होगा, जिससे संगठन के कार्य का और अधिक विस्तार हो सके। विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। नागेश ठाकुर ने कहा कि अध्यापक का कार्य आजीविका प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि एक उच्च आदर्श स्थापित करना भी है। विद्यार्थी परिषद इसका उचित व प्रभावी माध्यम बन सकता है। प्राध्यापक वर्ग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सह प्रचार प्रमुख मनोजकांत, विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, गोरक्ष प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव आदि उपस्थित रहे।