फंदे से झूलकर किया सुसाइड

कैंट एरिया के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास फास्ट फूड की दुकान के कर्मचारी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार को इसकी जानकारी लोगों को हुई। उसकी पहचान नेपाल के वरदीमार जनकपुरी जिला महोतरी सुन्दरी निवासी कृष्ण बहादुर के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। एमएमएमयूटी के सामने दिनेश चंद्र जायसवाल की फॉस्ट फूड की दुकान है। बुधवार रात कर्मचारी खाना खाकर सोने चला गया। गुरुवार सुबह लोगों ने उसे जगाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई। रोशनदान से देखने पर उसकी डेड बॉडी लटकती नजर आई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। राजस्थान में रहने वाले कृष्णा के भाई को पुलिस ने मामले की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि सुसाइड की वजह सामने नहीं आ सकी है।

रेलवे ट्रैक के पास मिली डेड बॉडी

खोराबार पुलिस ने गुरुवार दोपहर रेल कर्मचारियों की सूचना पर पुराने खोराबार के पास के रेलवे स्टेशन के समीप डेड बॉडी बरामद किया। करीब 40 साल उम्र के व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। डेड बॉडी कई दिन पुरानी लग रही थी। बदन पर ब्लू टीशर्ट ही मौजूद थी। डेड बॉडी का ज्यादातर हिस्सा जंगली जानवर खा गए थे।