-गोद में बच्चा, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंचा वार्ड

<-गोद में बच्चा, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंचा वार्ड

GORAKHPUR:

GORAKHPUR:

गोद में बच्चाबगल में ऑक्सीजन सिलिंडर लिए घर का सदस्य और बच्चे की लगातार बिगड़ती हालत। यह नजारा था गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में। यहां एक बाप अपने बच्चे की इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा। उसकी हालत काफी नाजुक थी। उपचार के उपरांत डॉक्टर ने तुरंत क्00 बेड वाले वार्ड में जाने की सलाह दी। वह बच्चे को गोद में लिए हुए था। साथ में घर का एक सदस्य हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बदहवास हालत में दौड़ रहे थे। उनके चेहरे पर साफ तौर से बेबसी दिखाई पड़ रही थी। लेकिन बीआरडी में इस बेबसी को महसूस करने वाला कोई नहीं था। रैनबसेरा के पास तीमारदारों की भीड़ थी। कुछ बगल में खाना पका रहे थे। वहीं कुछ लोग कैंटीन पर खाने का सामान ले रहे थे। बच्चे को इस तरह बेबसी में लेकर जाता देख हर किसी का कलेजा पसीज गया। कुछ ही देर बाद दोनों क्00 नंबर वार्ड में पहुंचकर वहां डॉक्टर से उपचार की गुहार लगाने लगे। डॉक्टर ने इलाज तो शुरू कर दिया, लेकिन किसी जिम्मेदार के पास इस बात का जवाब नहीं कि अगर बिना स्ट्रेचर या ट्राली के बिना बच्चे को वहां तक लाने में कुछ हो जाता तो जवाब कौन देता?