जिम्मेदार होंगे सेंटर सुप्रिटेंडेंट

एग्जामिनेशन कमेटी की बैठक में स्टूडेंट्स की कॉपियों में मिली खामियों को लेकर मेंबर्स काफी सीरियस दिखे। एग्जामिनेशन कमेटी ने ऐसे तमाम मामलों में सेंटर सुप्रिटेंडेंट को जिम्मेदार माना। रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने बताया कि इन तमाम गड़बडिय़ों के लिए सेंटर सुप्रिटेंडेंट को कॉल की जाएगी। साथ ही इसके लिए जिम्मेदार इनविजिलेटर की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी, कि उनकी मौजूदगी में आखिरकार ऐसी गलती कैसे हो गई। इसके लिए जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

खामियों पर हुआ डिस्कशन

वेंस्डे को एग्जामिनेशन में आई खामियों के डिफरेंट पहलुओं को लेकर एग्जामिनेशन कमेटी की बैठक ऑर्गेनाइज की गई। इसमें कॉपियों में पाई गई खामियों को लेकर डिस्कशन हुआ। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने बताया कि एग्जामिनेशन कमेटी की बैठक में कॉपियों से रिलेटेड कई मामले सामने आए। किसी भी कॉपी के पेपर डिस्टर्ब थे, तो किसी में पेपर फटे हुए थे। वहीं कुछ कॉपियों में डबल हैंडराइटिंग का यूज हुआ था, तो किसी में और दूसरी गड़बडिय़ां। ऐसे तमाम मुद्दों को सॉर्ट आउट करने के लिए मीटिंग की गई।

एग्जामिनेशन को लेकर हुआ मंथन

नए सेशन में एग्जामिनेशन को लेकर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन काफी परेशान है। इसको लेकर वेंस्डे को एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग के बाद एक और मीटिंग की गई। यूनिवर्सिटी के सभी आला अधिकारियों की मौजूदगी में ऑर्गेनाइज इस मीटिंग में एग्जामिनेशन को लेकर मंथन किया गया, साथ ही जल्द से जल्द एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाए जाने पर बात हुई, मगर एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाने के लिए कोई डेट फाइनल नहीं हो सकी।