गोरखपुर (ब्यूरो)। मोहर्रम 31 जुलाई या एक अगस्त से जुलूसों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। प्रमुख जुलूस इमामबाड़ा स्टेट के सरपरस्त मियां साहब का थाना कोतवाली क्षेत्र से निकलता है। इसकी अगुवाई स्वयं सज्जादा नशीन मियां साहेब करते है। उक्त जुलूस मार्ग को जिला प्रशासन स्वयं निरीक्षण कर समय से पूर्व करा दे। हिन्दू-मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने कहा बकरीद व मोहर्रम के त्योहारों को अमन मुहब्बत भाई चारगी का त्योहार बताया। ज्ञापन देने वालो में मुख्यरूप से हाजी सोहराब खान, सैयद वसीम इकबाल शकील शाही, मिन्नत गोरखपुरी, आफताब अहमद, मिन्हाज सिद्दीकी, आकिब अंसारी, नासिर अली, गुलाम अली खान, शमीम अहमद, अब्दुल रऊफ, इमरान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।