- 17 से 20 अप्रैल के बीच हो सकती है बारिश

- वहीं तेज धूप की वजह से 24 डिग्री पहुंचा मिनिमम टेंप्रेचर

GORAKHPUR: मौसम की सख्ती का रुख अब तेज होने लगा है। लगातार टेंप्रेचर में इजाफा होने की वजह से गर्मी की शिद्दत बढ़ रही है। टेंप्रेचर भी लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो आने वाले दिनों में अब मौसम के इस रुख से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन-चार दिनों में बदली और बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान टेंप्रेचर में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा, मैक्सिमम टेंप्रेचर 37-39 के बीच बना रहेगा, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 22-23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

परेशान करने लगी तेज धूप

मौसम का तेवर बदस्तूर लोगों की परेशानी बढ़ाने लगा है। सुबह परेशान करने वाली है, तो वहीं शाम में भी राहत नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को भी मौसम के तेवर काफी सख्त नजर आए। सुबह होने के साथ ही तेज धूप खिल गई, जिसकी वजह से लोगों को शदीद गर्मी का अहसास होने लगा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप सख्त होती चली गई। इसकी वजह से लोगों को खूब पसीने छूटे। देर शाम के बाद भी लोगों को खास राहत नहीं मिल पाई।

यूं रहा है टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

16 अप्रैल 39 22

15 अप्रैल 40.1 24.0

14 अप्रैल 38.1 24.2

13 अप्रैल 37.0 22.3

12 अप्रैल 37.0 20.6

11 अप्रैल 36.6 17.8

10 अप्रैल 35.6 16.8

09 अप्रैल 36.3 19.4

08 अप्रैल 34.0 20.2

कुछ यूं रहेगा टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

17 अप्रैल 37 24

18 अप्रैल 39 22

19 अप्रैल 39 23

20 अप्रैल 37 23

21 अप्रैल 37 22