गोरखपुर (ब्यूरो)। खजनी एरिया निवासी एक व्यक्ति शनिवार को एटीएम से नकदी लेने गया। इस दौरान एटीएम में मौजूद दो शातिरों ने उसके कार्ड का पिन देख लिया। वह एटीएम से बाहर निकला तो बदमाशों ने उसका एटीएम कार्ड छीन लिया और दोनों भाग गए। इस दौरान पीडि़त ने बाइक सवारों का नंबर पहचान लिया। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

नेपाल में बेचते थे चोरी की गई लूट की चेन

मामले की जानकारी मिलने पर एसएचओ खजनी विनय कुमार सरोज ने छानबीन शुरू कर दी। रविवार की दोपहर वह चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार युवक उधर से गुजरे। दोनों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो दोनों की पहचान खोराबार एरिया के जंगल रामलखना निवासी 23 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव 22 वर्षीय संजय कुमार निषाद के रूप में हुई। दोनों ने पुलिस को बताया कि सहसी पुलिया के पास एक महिला की चेन लूटी थी। चेन को ले जाकर नेपाल में बेच दिया जिससे 40 हजार रुपए मिले। धमेंन्द्र यादव पर खजनी में भी लूट के दो मामले दर्ज हैं। जबकि संजय लूट और रेप के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।

दोनों बदमाशों से पूछताछ में जानकारी मिली है। इसके आधार पर आगे की जांच चल रही है। जल्द ही उनके साथियों को भी अरेस्ट कर लिया जाएगा।

अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ