गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके प्रचार-प्रसार और प्रतिभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से स्टूडेंट्स ने सिटी के कई जगहों पर फ्लैशमॉब किया। इस फ्लैशमॉब का उद्देश्य पब्लिक को अभ्युदय के आयोजन और विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी देना है। पहला फ्लैशमॉब 1 अप्रैल को गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा में आयोजित हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स ने ग्रुप डांस और सॉन्ग प्रेजेंट किया। दूसरा फ्लैशमॉब 2 अप्रैल को गोलघर स्थित जीडीए टावर में हुआ जहां यूनिवर्सिटी के फस्र्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
नौका विहार पर होगा फ्लैशमॉब
आने वाले दिनों में नौका विहार में फ्लैशमॉब का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोगों को यूनिवर्सिटी के वार्षिक साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव अभ्युदय के बारे में सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से बताया जाएगा। यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक परिषद के प्रभारी डॉ। हरीश चंद्र ने बताया कि अभ्युदय के अंतर्गत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें मुख्यत: छोटे बच्चों के लिए फरमाइए हजूर, स्क्रिबबल्स, फोटोहोलिक आदि कॉम्प्टीशन हैं।