गोरखपुर (ब्यूरो)। उधर, सभी आरोपितों पर रासुका की कार्रवाई भी प्रस्तावित है। जमानत की अर्जी देते ही रासुका प्रभावी हो जाएगा। पुलिस ने सिंघडिय़ा के रत्नेश सिंह, खोराबार के जंगल चवरी के सुजीत पासवान, सूबा बाजार के रवि पासवान, कालेसर के संतोष यादव के घर नोटिस चस्पा की है।
नौ लोगों को जेल भेज चुकी है पुलिस
30 सितंबर 2021 की शाम मुफ्त में शराब न पिलाने पर बदमाशों ने पीटकर वेटर मनीष की हत्या कर दी थी। मॉडल शॉप में लगे सीसी कैमरे में आरोपियों के चेहरे कैद हो गए थे। फुटेज की मदद से पहचान कर पुलिस ने खोराबार निवासी विशाल विश्वकर्मा, सिंघडिय़ा निवासी युवराज पांडेय समेत 13 आरोपितों पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले में नौ लोगों को पुलिस ने जेल भेजा था, जबकि चार आरोपित तभी से फरार चल रहे हैं। इंस्पेक्टर रामगढ़ताल सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार को इन सभी के घर एसएसआई एसके शर्मा, चौकी इंचार्ज विशाल उपाध्याय के साथ गई पुलिस टीम ने नोटिस चस्पा किया है। एक महीने में हाजिर नहीं हुए तो सभी के घर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।