- सीसीटीवी कैमरे से शुरू हुई शहर के चौराहों की निगरानी

- 9 चौराहों पर लगे कैमरे, कंट्रोल रूम से देख रहे हाल, 11 पर लगाने की तैयारी

- क्राइम रोकने भी मिलेगी मदद, घटनाओं पर भी रहेगी नजर

शहर में ट्रैफिक से लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। शहर के नौ चौराहों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से हो रही है। जाम लगने से लेकर आटोमेटिक सिग्नल के आपरेशन तक की मानीटरिंग की जा रही है। इस नौ चौराहों पर किसी तरह की क्रिमिनल एक्टिविटी होने पर आसानी से धर-पकड़ हो सकेगी। कैमरों के शुरू होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी नौ जगहों पर कैमरे चल रहे हैं। 11 अन्य चौराहों के लिए प्रपोजल यूपी गवर्नवमेंट को भेजा जा चुका है। परमिशन मिलते ही अन्य चौराहों पर भी कैमरे लगा दिए जाएंगे। अभी हर चौराहे पर पांच से सात कैमरे लगाए गए हैं, जो तीन सौ मीटर तक नजर बनाए रखते हैं।

ऑनलाइन संभाल रहे मैनेजमेंट

शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को इंट्रीगेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए सुधारने की शुरुआत हुई है। इसलिए पुलिस लाइन में एक कंट्रोल रूम बनाकर नौ चौराहों की निगरानी की जा रही है। सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक कंट्रोल रूम में टेक्नीकल एक्सप‌र्ट्स के साथ-साथ ट्रैफिक के सब इंस्पेक्टर मौजूद रहते हैं। चौराहों पर जाम लगने, नो पार्किंग में किसी वाहन के खड़े होने सहित अन्य समस्याओं के सामने आने पर पीए सिस्टम के जरिए पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित करते हैं। इसका बड़ा फायदा यह नजर आया है कि चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मचारी अपनी मनमानी नहीं कर पा रहे। ड्यूटी आवर खत्म होने के बाद भी कैमरों की रिकार्डिग जारी रहती है।

क्या हुआ है फायदा, कैसे कर रहे निगरानी

-एक कंट्रोल रूम से नौ चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन

-जाम लगने, सिग्नल ज्यादा देर तब बंद होने पर कंट्रोल रूम से गाइड लाइन जारी होगी

बेवजह वाहनों के खड़े होने, नो पार्किंग जोन में खड़े होने सहित अन्य गतिविधियों पर नजर

चौराहों पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों की पूरी निगरानी, ऑनलाइन ड्यूटी की चेकिंग

चेकिंग के दौरान पब्लिक के साथ किसी तरह की बदलसूकी और अवैध वसूली पर लगाम

चौराहों के आसपास पुलिस की नजर, वारदात होने पर बदमाशों की लोकेशन जानने में मदद

कंट्रोल रूम से कैमरे के जरिए ऑनलाइन चालान की व्यवस्था

यह की गई है व्यवस्था

चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, पीए सिस्टम से कनेक्शन

टीवी स्क्रीन, वायरलेस सिस्टम, आटोमैटिक कंट्रोल इक्विपमेंट्स

सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक कंट्रोल रूम में तैनाती

टेक्नीकल टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की ट्रेनिंग

इन चौराहों पर लगे कैमरे

नौसढ़, टीपीनगर, रुस्तमपुर, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, काली मंदिर, गणेश चौराहा, बेतियाहाता और कचहरी चौक

सिटी के नौ चौराहों पर सीसीटीवी के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। पीए सिस्टम को भी शुरू कर दिया गया है। आईटीएमएस कंट्रोल रूम में बैठे टीआई सभी चौराहों पर नजर रखते हैं। जाम लगने, भीड़ जमा होने और किसी अन्य तरह की गड़बड़ी होने पर तत्काल सूचना दी जाती है।

आशुतोष शुक्ला, एसपी ट्रैफिक

अभी नौ चौराहों पर सिस्टम शुरू किया गया है। 11 अन्य चौराहों के लिए प्रोजेक्ट शासन को भेजा जा चुका है। अनुमति मिलने पर जल्द उन चौराहों पर भी व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। हमारी टेक्नीकल टीम तेजी से काम कर रही है।

शिशिर अवस्थी, प्रोजेक्ट मैनेजर, आईटीएमएस