- बारिश के बाद भी जिले भर में बनाए गए थे 83 बूथ

GORAKHPUR: बारिश के बाद भी वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। कोविड का टीका लगवाने के लिए बूथों पर गुरुवार को जबरदस्त भीड़ दिखी। लोगों में टीका लगवाने को लेकर ऐसा उत्साह था कि सुबह आठ बजे ही लाइन में लग गए थे। इस बीच सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में बनाए गए 83 बूथों पर 21,005 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। इसमें 16,574 को पहली डोज और 4431 को दूसरी डोज लगाई गई है।

बढ़ा दी गई थी संख्या

हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात कोविड का टीका मिलने के बाद विभाग ने गुरूवार को बूथों की संख्या बढ़ा दी थी। इसका असर यह हुआ कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बूथों से लोगों को निराश नहीं लौटना पड़ा। बारिश के बीच भी लोग बूथों पर टीका लगवाने के लिए जमे रहे। इस बीच जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और संक्रामक रोग विभाग में टीका के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखी। यहां पर लोगों को तीन से चार घंटे टीका लगवाने के लिए इंतजार करना पड़ा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि वैक्सीन जैसे-जैसे आ रही है। वैसे-वैसे बूथों की संख्या बढ़ाई जा रही है। प्रतिदिन लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। यह अच्छी बात है।