गोरखपुर (ब्यूरो)।एमओयू के तहत विभिन्न स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम, रिसर्च पब्लिकेशन और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज में एक दूसरे का सहयोग कर पाएंगे। साथ्ज्ञ ही नॉलेज शेयरिंग और ऑनलाइन मैनेजमेंट क्लासेज की भी सुविधा स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराई जाएगी।

हजारों स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

एमओयू के बाद वीसी प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि ऐसे समझौतों के माध्यम से स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जाए। शिक्षा के साथ-साथ उनको उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाए और समाज के प्रति उनके कर्तव्य बताये जायें। इस एमओयू से कॉमर्स फैकल्टी के एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स को हर साल लाभ मिलने की उम्मीद है। इस दौरान रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, एचओडी प्रो। श्रीवर्धन पाठक, प्रो। अनिल कुमार यादव, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की डॉ। विजय लक्ष्मी सिंह और डॉ। गुंजन सक्सेना मौजूद रहीं।

शुरू होंगे तीन प्रोग्राम

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल कुमार यादव ने बताया कि डिपार्टमेंट की ओर से ऐसे विभिन्न संस्थानों की मदद लेकर बीबीए-हेल्थकेयर, बीबीए-लॉजिस्टीक्स और बीबीए रिटेल प्रोग्राम को चलाने के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज से कोर्स पास करा लिए गए हैं, जिन्हें अगले सेशन से शुरू किया जाना है। इसके अलावा एमबीए-एग्री बिजनेस प्रोग्राम भी शुरू करने का प्रस्ताव है।