(प्रांजल साहू)। सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश था कि किसी भी कीमत में शहर में जलभराव नहीं होना चाहिए। मगर इस पहली बारिश ने ही सभी तरह के दावों की पोल खोल दी है। शहर के कई इलाके जैसे तारामंडल, हरिओम नगर, दाउदपुर, देवरिया बाईपास, धर्मशाला आदि पानी से भर गए हैं। इससे रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम कैंपस में भरा पानी
शहर में नाले और नालियों के निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम ही है। निगम को सटी में जलभराव की समस्या दूर करनी थी मगर इस पहली झमाझम बारिश में खुद नगर निगम के कैंपस में ही पानी भर गया है। जब नगर निगम खुद अपने कैंपस में जलभराव की प्रॉब्लम को दूर नहीं कर पा रहा तो पब्लिक कैसे उम्मीद करे की पूरी सिटी से यह प्रॉब्लम दूर हो पाएगी।