गोरखपुर (ब्यूरो).बालू और गिट्टी जैसे सामानों को सड़क पर फैलाकर सड़क एनक्रोच कर अपनी दुकान चलाने वालों को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रियल्टी चेक किया। 12 जुलाई के अंक में 'सिस्टम ही लापरवाह, सड़कों पर लगे जानलेवा डंपÓ हेडिंग से खबर पब्लिश की गई। इसके बाद जिम्मेदारों की आंखें खुली और नगर निगम के जिम्मेदारों ने सड़क पर एनक्रोचमेंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित कर दिया है।

गिट्टी, मोरंग वाली दुकानों को हिदायत

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सड़क किनारे मोरंग, गिट्टी के दुकानदारों को हिदायत दी है कि वे डंप सामान को तत्काल हटवा लें। अन्यथा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी और भारी जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही सड़क किनारे किसी भी तरह के अतिक्रमण न होने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं।

सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाया

नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर से एमपी पॉलिटेक्निक रोड होते हुए राजेंद्र नगर होकर बरगदवा से महेसरा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने सड़क किनारे ठेले, खोमचों को हटवाया और दोबारा न लगाने की चेतावनी दी। साथ ही कई के सामान भी जब्त किए। सोमवार और मंगलवार को भी टीम ने सड़क किनारे सामान रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

ये हंै जुर्माने का प्रावधान

मलबा, ईंट, सीमेंट, बालू रखने पर 5 हजार

बिना स्वीकृति के रोड-डिवाइडर काटने पर 1 हजार रुपये

सड़कों को सामग्री रखने और गंदगी फैलाने पर 10 हजार

दुकानदारों या व्यवसायियों के सड़क पर कब्जा करने पर 2500

सड़क किनारे वाहन धुलाई करने पर 1 हजार

सड़क किनारे टेंट लगाने, गंदगी फैलाने पर 5 हजार

आम रास्ते पर भोजनालय या ढाबा चलाने पर 1 हजार

सड़क पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। जो लोग सड़क को कब्जा कर आवागमन में बाधा पहुंचा रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त