गोरखपुर (ब्यूरो)।मुन्नी लाल जैन मेमोरियल यूपी स्टेट अंडर-11 फीडे रेटेड चेस कॉम्प्टीशन का शुभारंभ बतौर चीफ गेस्ट डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव व स्पेशल गेस्ट सृंजय कुमार मिश्र, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्प दंत जैन ने स्व। मुन्नी लाल जैन के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पहले राउंड का शुभारंभ मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव ने चेस की बिसात पर औपचारिक चाल चल कर की। इनॉगरेशन के मौके पर ऐश्प्रा ग्रुप से वैभव सराफ, सौमित्र सराफ, सुधीर जैन, आनंद जैन, महावीर प्रसाद कन्दोई आदि मौजूद रहे।

पहले ही राउंड में बड़ा उलटफेर

अंडर-11 ओपेन वर्ग में पहले ही राउंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पहले बोर्ड पर काले मोहरों से खेल रहे टॉप सीटेड कानपुर के रेटेड खिलाड़ी रामानुज मिश्रा (1455) के सामने सफेद मोहरों से खेल रहे अनरेटेड खिलाड़ी लखनऊ के लक्ष्य मिश्रा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। सिसिलियन डिफेंस से दोनों खिलाडिय़ों के बीच हुए इस मैच में लक्ष्य मिश्रा ने टॉप सीटेड रामानुज को ढाई घंटे तक चले मैच में 58 चालों में धराशाई कर सभी को अचंभित कर दिया। और कॉम्प्टीशन में एक प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली। वहीं अन्य सभी रेटेड खिलाडिय़ों ने अपने मैच आसानी से जीत लिए।

रेटेड खिलाड़ी को ड्रॉ पर रोका

सातवें बोर्ड पर खेलते हुए अनरेटेड गाजियाबाद के ओजस राठी ने रेटेड खिलाड़ी गौतमबुद्ध नगर के राघव श्रीवास्तव (1190) को ड्रा पर रोक दिया। अन्य मैचों में गाजियाबाद के विदित सेठी ने बनारस के मानस पांडेय को, लखनऊ के अनय अग्रवाल ने लखनऊ मध्यांश राज को, गाजियाबाद के अरीनंद शुक्ला ने बरेली के मृत्युंजय सक्सेना को, गाजियाबाद अहान अलसीसारिया ने गोरखपुर के मुकुंद सिंह को शिकस्त देकर पूरे प्वाइंट बटोरे। वहीं इस वर्ग में गोरखपुर के रेटेड खिलाड़ी रक्षित शेखर द्विवेदी ने पर्थ टीकमानी को आसानी से पराजित कर दिया। गोरखपुर के सोहम मित्तल ने कानपुर के अर्नव सिंह को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

गोखपुर की दीपांजलि ने गोंडा की लेखी को हराया

वहीं अंडर-11 गल्र्स मेल के पहले राउंड में दोनों ही रेटेड खिलाडिय़ों ने आसानी से अपने अपोनेंट से मैच जीत लिए। पहले बोर्ड पर खेलते हुए बनारस की रेटेड खिलाड़ी विधि ऐनजिला ने गोरखपुर की अविका अग्रवाल को मात देकर पूरे प्वाइंट स्कोर किए। वहीं दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए बनारस की मान्सवी पांडेय ने लखनऊ की डायरा अग्रवाल को हराया। गोरखपुर की नेशनल प्लेयर दीपांजलि श्रीवास्तव ने गोंडा की लेखा किशोर सिंह को आसानी से शिकस्त दी। एक अन्य मैच में गोरखपुर की आरिका सिंह ने अनुभवी शान्वी सिंह को मोहरों के तालमेल से हार स्वीकार करने पर मजबूर कर दिया। कॉम्प्टीशन के चीफ आर्बीटर हेमंत शर्मा ने बताया कि दिनांक 19 जुलाई को तीन राउंडों के मैच खेले जाएंगे। तीसरा राउंड का मैच सुबह नौ बजे से खेला जाएगा।