गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके बाद रात में ऑर्गनाइज हुए म्यूजिकल नाइट में सिंगर श्लोका ने अपने गानों पर मालवीयंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।

धर्मराज और जूली रंगोली के विनर्स

फेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह 6 बजे स्प्लैश कॉम्प्टीशन से हुई जिसमें पार्टिसिपेंट्स ने यूनिवर्सिटी के आईटीआरसी के मेन गेट से लेकर मल्टीपरपज हॉल के सामने तक रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर और डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया। कॉम्प्टीशन के विनर गोरखपुर यूनिवर्सिटी के धर्मराज सिंह और जूली सिंह रहे। निर्णायक मंडली में डॉ। हरीश चंद्र और सरोज पांडेय रहीं।

कॉम्प्टीशंस में दिखाया टैलेंट

रेडर जोन और डबल ट्रबल के फाइनल राउंड में पहले राउंड के विनर ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। टैटू मेकिंग, ग्लेयर द अर्थेनवेयर, प्रोलियम, बंदिश और डॉन दे पेपरिका में गोरखपुर और आसपास के तमाम इंस्टीट्यूशंस के स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट दिखाया। टेरेंटिनो नामक मोनो एक्ट में पार्टिसिपेंट्स ने अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में डिफरेंट कॉम्प्टीशंस के विनर्स को पुरस्कृत किया गया। अंत में डॉ। हरीश चंद्र ने 'अभ्युदय-23Ó के कुशल समापन पर टीम अभ्युदय की सराहना की।