गोरखपुर (ब्यूरो)।1980 बैच के एल्युमिनस और एनएचपीसी के फॉर्मर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसके मित्तल कार्यक्रम के चीफ गेस्ट होंगे। वहीं, 1984 बैच के एल्युमिनस और पीडब्ल्यूडी में सुप्रीटेंडेट इंजीनियर प्रेम प्रकाश स्पेशल गेस्ट होंगे।

यूनिवर्सिटी को करते हैं सपोर्ट

मालवीय एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष इं। जेबी राय व सचिव प्रो। वीके द्विवेदी ने बताया कि एमएमएमयूटी के ब्रांड अंबेस्डर मदन मोहन मालवीय की जयंती (25 दिसंबर) पर इसका आयोजन होता है। एसके मित्तल मालवीय एलुमनी एसोसिएशन 'माÓ के एनसीआर क्षेत्र के अध्यक्ष भी हैं। वे यूनिवर्सिटी को सपोर्ट करने वाले मालवियंस में से एक हैं।

इन बैच के एल्युमिनाई होंगे शामिल

एलुमनाई मीट में गोल्डन जुबिली (1973 बैच), सिल्वर जुबिली (1998 बैच) और डिकेड बैच (2013 बैच) के एल्युमिनाई जुटेंगे। देश-विदेश से करीब 500 एल्युमिनाई के इसमें शामिल होने की संभावना है। गोल्डन जुबिली बैच के लिए एमपी कंडोई, सिल्वर जुबिली बैच के लिए प्रभाकर तिवारी और डिकेड बैच के लिए प्रसून शुक्ल को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इवेंट की तैयारियों के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कई कमेटियां बनाई हैं। इसके सभी पदाधिकारी व सदस्य तय कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।