गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर जिले की आबादी करीब 54 लाख से उपर की है। वहीं नगर निगम की आबादी 35 लाख के करीब है, लेकिन जब नगरीय निकाय में अभी तक मतदाताओं की संख्या 865302 थी। वहीं नए ग्राम पंचायतों को जोडऩे के बाद से नगरीय निकाय निर्वाचन मतदाताओं की वर्तमान संख्या 940356 हो गई है। 5 अक्टूबर से नए नाम जोडऩे की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी। नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव के लिए डीएम की अध्यक्षता में मीटिंग हो चुकी है। डीएम की अध्यक्षता मेें नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली 2022 के लिए एडीएम फाइनेंस, नगर आयुक्त व सभी एसडीएम व सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ मीटिंग हो चुकी है। मीटिंग के दौरान नगरीय निकाय चुनाव के लिए जहां एसडीएम फाइनेंस राजेश कुमार सिंह को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया गया है। वहीं नगर निगम चुनाव के लिए डिप्टी कलेक्टर, अपर नगर मजिस्ट्रेट फस्र्ट व अपर नगर मजिस्ट्रेट सेकेंड को जिम्मेदारी सौंपी गई हैैं।

मतदान केंद्रों की बढ़ गई संख्या

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि नगर निगम निकाय चुनाव में इस बार 19 ग्राम पंचायत शामिल हुए हैैं। अभी तक 158 मतदान केंद्रों की संख्या थी। लेकिन अब बढ़कर 201 हो गई हैै। इस प्रकार मतदाताओं की संख्या 940356 हो गई है। लेकिन नवसृजित एवं सीमा विस्तार के बाद निकाय का दायरा बढ़ गया है। ऐसे में 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ के माध्यम से वार्ड वाइज स्थानान्तरित मतदाताओं का वेरिफिकेशन व घर-घर जाकर सत्यापन करना है। इसके साथ ही नए वोटर्स को भी जोडऩे की प्रक्रिया इस बीच की जानी है।

नगर निगम

मतदान केंद्रों की संख्या - 158

मतदान स्थलों की संख्या - 718

मतदाताओं की संख्या - 865302

नगर निकाय में सम्मिलित ग्राम पंचायत की संख्या - 19

नवसृजित निकाय में सम्मिलित मतदान केंद्र - 43

नवसृजित निकाय में सम्मिलित मतदान स्थलों की संख्या - 108

नवसृजित निकाय में सम्मिलित मतदाताओं की संख्या - 75054

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए मतदान केंद्रों की सख्या - 201

नगरीय निकाय निर्वाचन मतदान स्थलों की संख्या - 826

नगरीय निकाय निर्वाचन मतदाताओं की संख्या - 940356

ये हैं नगर पंचायतें

सहजनवां - एसडीएम सहजनवां

घघसरा - एसडीएम सहजनवां

बासगांव - एसडीएम बांसगांव

मुंडेरा बाजार - एसडीएम चौरीचौरा

चौमुखा - एसडीएम चौरीचौरा

पिपराइच - डिप्टी कलेक्टर, सदर

गोला बाजार - एसडीएम गोला

बड़हलगंज - एसडीएम गोला

उरुवा बाजार - एसडीएम गोला

उनवल - एसडीएम खजनी

सीमा विस्तार निकाय का नाम

नगर निगम गोरखपुर

नगर पंचायत पिपराइच

नगर पंचायत गोला बाजार

नगर पंचायत बड़हलगंज

नगर पंचायत पीपीगंज

नगर पंचायत मुंडेरा बाजार