गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके बाद पुरातन छात्र, प्रिंसिपल व आत्मनिर्भर नवोदयन के पदाधिकारियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। पुरातन छात्र और डीडीयूजीयू के प्रोफेसर डॉ। अमित उपाध्याय और मोमेंटम छात्र संघ के निदेशक संजीव कुमार ने नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल व शिक्षकों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुरातन छात्रों ने नवोदय प्रार्थना की। इसके बाद नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने विभिन्न प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस दौरान तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन मार्कंडेय पांडेय व पुर्णेन्दु शुक्ला ने किया।

आयोजित हुआ सम्मान समारोह

समाज में उत्कृष्ट कार्य व सेवा करने वाले नवोदय के पुरातन छात्रों में शामिल डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन, पत्रकार व अन्य समाजसेवियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मौजूद लोगों ने जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा की। पुरातन छात्र व एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के निदेशक राजेश कुमार ने कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा, उद्देश्य व लक्ष्यों को विस्तारपूर्वक समझाया। इसके साथ ही पूर्णेन्दु शुक्ला व नीरज जायसवाल ने नवोदयन भाई बहनों की मदद कर आत्मनिर्भर नवोदयन के लक्ष्य को पूर्ण करने का प्रण दिलाया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए पुरातन छात्र शामिल हुए। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।