- स्पेशल यान से अफसरों संग पहुंचे जीएम

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

एनई रेलवे के जीएम राजीव अग्रवाल ने लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड का ईयरली इंस्पेक्शन किया। महाप्रबंधक निरीक्षण स्पेशल यान से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी-निर्माण सुधांशु शर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एसके पांडेय प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ। एनके यादव, प्रमुख मुख्य सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर श्रीकांत सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय, प्रधान वित्त सलाहकार डॉ। एनपी। पांडेय, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आलोक सिंह, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर अरविंद कुमार पांडेय, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक आरके यादव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक-लखनऊ डॉ। मोनिका अग्निहोत्री, मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जीएम ने जगतबेला-सहजनवा के बीच मेजर ब्रिज, सहजनवां स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, पैनल रुम, रेलवे आवासीय कॉलोनी, मगहर-खलीलाबाद के बीच गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री गाडि़यों के समय पालन, स्टेशन प्लेटफार्मो की नियमित सफाई, रेल कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए समस्त विभागों के अधिकारियों को सुचारू कार्य और बेहतर बनाने का निर्देश दिया।