GORAKHPUR:

एनई रेलवे के ऑफिसेज में अब क्लर्क के टेबल पर न तो मोटी फाइलें दिखेंगी और न ही इंप्लॉइज फाइल लेकर डिपार्टमेंट में घूमते नजर आएंगे। रेलवे के अफसर व इंप्लॉइ रेलवे बोर्ड के ई-ऑफिस पोर्टल पर कार्य निपटाएंगे। फिलहाल ई-ऑफिस तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। गोखपुर हेडक्वार्टर के प्रबंधन विभाग के इंप्लॉइज ने पहले से ही ई-ऑफिस पर कार्य करना शुरू भी कर दिया है।

रेलवे में वर्षों से पड़ी फाइलों को ई- ऑफिस पोर्टल में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ डिपार्टमेंट्स में फाइलों को स्कैन भी किया जा रहा है। वहीं जहां फाइलें स्कैन नहीं हो पा रही, वहां आउटसोर्सिग के जरिए कराने की योजना बनाई जा रही है। जानकारों के मुताबिक रेलवे बोर्ड स्तर पर लॉकडाउन के दौरान ई-ऑफिस को समृद्ध करने पर बल दिया जा रहा है। ई-ऑफिस होने से पारदर्शिता तो आएगी ही साथ ही समय से फाइलों का निपटारा भी होगा। ई-ऑफिस में फाइल पहुंचते ही संबंधित कर्मी के मोबाइल पर मैसेज भी पहुंच जाएगा।