गोरखपुर (ब्यूरो)।राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के अंतर्गत यूनिवर्सिटी के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में नेट लर्निंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इन क्लासेज के संचालन के लिए वीसी ने डीन स्टूडेंट वेलफेयर को यूजीसी नेट क्लासेज और सभी डिपार्टमेंटल सेंटर्स को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।

वीसी प्रो। पूनम टंडन ने कहा कि नेट/जेआरफ कोचिंग क्लासेज को डिपार्टमेंट्स में संचालित किया जा रहा है। जिस डिपार्टमेंट से ज्यादा स्टूडेंट एग्जाम को क्वालिफाई करेंगे उनके योगदान को सराहा जाएगा। क्लासेज में रजिस्ट्रेशन के लिए एक गूगल फॉर्म जारी किया गया जिसमें 2081 स्टूडेंट्स ने अब तक रजिस्ट्रेशन किया है।

गेट/सेट की भी होगी तैयारी

यूनिवर्सिटी के सभी डिपार्टमेंट्स ने क्लासेज का टाइम टेबल करने के साथ ही ऐसे टीचर्स और जेआरएफ स्कॉलर्स की लिस्ट भी जारी की है, जिनके द्वारा यह कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में आने वाले समय में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि गेट, सेट आदि की तैयारी से संबंधित कोचिंग देने की भी योजना बनाई जा रही है।