खास वैरायटी की आई मूर्तियां

दरअसल, दीवाली के मौके पर सिटी के मार्केट में गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्तियां कुछ खास अंदाज में आई हैं। ये मूर्तियां गोरखपुराइट्स के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं। लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि इन मूर्तियों को पूजा-अर्चना के बाद आप अपने डाइनिंग हॉल या फिर सेंट्रल हॉल में लगा सकते हैं। डेकोरेशन के अलावा आप इन्हें अपने पूजा घर में भी रख सकते हैं।

अरे भाई गणेश जी अपने लैपटॉप पर बिजी हैं

घरों को डेकोरेट करने के लिए और गणेश जी की डिमांड को देखते हुए मूर्तियां बनाने वाले कारीगरों ने मॉडर्न जमाने के गणेश जी की मूर्तियां बनाई हैं, जो गोरखपुराइट्स को बेहद पसंद आ रही हैं। वहीं लक्ष्मी जी के चरणों की जबरदस्त डिमांड है, जो बिलकुल लेटेस्ट है। ।

रेडिमेड और क्रिस्टल स्टोन की आईं लक्ष्मी

अभी तक ज्यादातर घरों में लक्ष्मी जी की मिïट्टी की मूर्तियों की पूजा की जाती थी, लेकिन बदलते ट्रेंड ने लोगों को काफी हद तक चेंज कर दिया है। विभिन्न मुद्राओं में बैठी और उनके चरणों वाली मूर्तियां मार्केट में आई हैं। सबसे ज्यादा पैर वाली मूर्ति की डिमांड है। वहीं मुरादाबाद की बनी हुई नक्काशीदार पीतल की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां सभी साइज में अवेलबल हैं।

राजस्थान से आए मीनाकारी पूजा आइट्म्स

दीवाली के मौके पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा के लिए लकड़ी और मोती के अलावा फैंसी मैटेरियल से बनी हुई मालाओं की 1000 से भी ज्यादा वैरायटी आई हैं, जो रीजनेबल रेट्स पर उपलब्ध हैं। वहीं कोलकाता में बनी स्पेशल लक्ष्मी-गणेश की पोशाक भी सभी साइजों में अवेलबल हैं। मार्केट में फैंसी चौकी, पाटा, थाल, पूजा थाल, ड्राई फ्रूट बॉक्स, लुटिया आदि सभी सामान अवेलबल हैं।

गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्तियां लेटेस्ट डिजाइंस में आई हैं। इसके अलावा दीवाली में घरों को डेकोरेट करने के लिए डिफरेंट आइटम्स भी मार्केट में अवेलबल हैं।

नारायणी, शॉप ऑनर सिटी मॉल