गोरखपुर (ब्यूरो)।नौ सालों से समग्र विकास की अवधारणा तो साकार हो ही रही है, आस्था के सम्मान के साथ विरासत को नई पहचान मिल रही है। यह नया भारत है और नया भारत पीएम मोदी का अनुगामी बनकर, उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के संकल्पों से जुड़कर आगे बढ़ रहा है। सीएम योगी शुक्रवार को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस को स्वीकारा

समारोह के मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए सीएम ने पीएम मोदी को नये भारत का निर्माता, भारत माता का महान सपूत व वैश्विक मंचों पर भारत को पहचान दिलाने वाला नेतृत्वकर्ता बताया और महयोगी गुरु गोरखनाथ की धरा पर शासन व प्रदेश की जनता की ओर से अभिनंदन किया। सीएम ने पीएम के नेतृत्व में विरासत, आस्था और विकास की प्रगति यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि योग भारत की अति प्राचीन विधा है। पीएम मोदी ने पहली बार इसे वैश्विक मान्यता दिलाई। प्रधानमंत्री के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में स्वीकार किया। दुनिया के 180 देश योग का प्रसाद व उपहार ग्रहण कर भारत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं।

वैश्विक मंचों पर पीएम ने बढ़ाया सम्मान

सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंचों पर भारत का सम्मान बढ़ाया है। दुनिया के देशों, पापुआ न्यू गिनी, फिजी, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान या दुनिया का दादा कहे जाने अमेरिका में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता 140 करोड़ देशवासियों का गौरव बढ़ाती है और सभी नागरिकों को आगे बढऩे की प्रेरणा देती है। सीएम ने पीएम मोदी के लिए गीता के श्लोक,यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जन: । स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते, का उद्धरण देते हुए कहा कि श्रेष्ठ लोग जो आचरण करते हैं, उसका अनुसरण अन्य लोग भी करते हैं।