GORAKHPUR: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो लिंक के माध्यम से रविवार को मऊ-आनंद विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया। मऊ में आयोजित समारोह को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने स्पेशल ट्रेन के संचलन की बधाई दी और कहा कि मऊ क्षेत्र की पब्लिक की मांग थी कि मऊ से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाए। इसे ध्यान में रखकर इस ट्रेन को हरी झंडी दी। कहा कि इस ट्रेन के संचलन से लोगों को मऊ से दिल्ली की सुविधा मिलेगी। मऊ, औडि़हार, जौनपुर क्षेत्र की जनता को दिल्ली जाने के लिए न केवल एक अतिरिक्त यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी। वरन मऊ क्षेत्र के वस्त्र उद्योग के उत्पादों को महानगरों में भेजने में भी सुविधा होगी। यहां के बुनकरों द्वारा तैयार साड़ी एवं अन्य वस्त्रों की बिक्री के लिए बाजार मिलने से क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। मौके पर जीएम विनय कुमार त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।