गोरखपुर (ब्यूरो). स्थानीय लोगों की मानें तो करीब 9 किलोमीटर लंबे गोड़धइया नाले की 75-80 परसेंट सफाई होना बताई जा रही है, पर अन्य नाले अभी भी साफ नहीं हुए हैं। ऐसे में बरसात आई तो फिर कई इलाके डूबेंगे।

बरसात में हो गया जलभराव

रविवार को हुई बरसात में शहर के बेतियाहाता, वार्ड नम्बर 70 की कई कॉलोनी, हरिओमनगर, चक्सा हुसैन इलाके में जलजमाव हो गया। वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हर कोई यही सोच रहा था कि अभी तो हल्की बारिश में ये हाल है अगर लगातार बारिश हुई तो फिर पहले जैसे हालात होंगे।

शहर में 11 बड़े नाले

शहर में 11 बड़े, 96 मझोले और 123 छोटा नाले हैं। शहर को चार जोन में बांटकर रोस्टर बनाकर सफाई अभियान शुरू किया गया था। हर जोन में 20-20 सफाई कर्मचारी और पोकलेन मशीनें लगाकर सफाई कराई जा रही है। जलनिकासी ठीक से होती है या नहीं। यह तो बारिश के बाद ही पता चलेगा।

जोनवार बड़े नाले

जोन ---- नाले

1 ------ 3

2 ------ 2

3 ------ 2

4 ------ 4

नालों को 15 जून तक साफ करने का टारगेट

नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश रस्तोगी ने बताया, सभी नालों की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। अभी नालों की सफाई में काफी काम बचा है। हम लोगों का लक्ष्य है कि इसे 15 जून तक हर हाल में खत्म कर देना है।

फिर डूबेगा बेतियाहाता

वार्ड नंबर 21 के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने बताया, शहर की पॉश कॉलोनी बेतियाहाता एक बार फिर डूबेगी। अभी तक यहां कई बड़े नालों की सफाई नहीं हो सकी है। इसके लिए नगर निगम को कई बार बताया भी जा चुका है। रोड पर बदहाल नाले की हालत इस समय देखने लायक है। अगर बारिश आ गई तो यहां के लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ेगा।

वार्ड नंबर 70 की खबर आखिर अधिकारी कब लेंगे। हल्की बरसात में हालत देखने लायक थी। जलभराव से आवागमन प्रभावित हो गया था।

बैजनाथ मिश्रा, स्थानीय निवासी

बड़ी उम्मीद लगाए बैठे थे कि बरसात में पानी की प्रॉब्लम नहीं होगी। हल्की बरसात में ही कॉलोनी पानी पानी हो गई।

रमन श्रीवास्तव, स्थानीय निवासी