लखनऊ (ब्यूरो)। घरों से वेस्ट कलेक्शन की व्यवस्था बेहतर होने जा रही है। प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। अगले छह माह के अंदर राजधानी को पूरी तरह से स्वच्छ बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर विकास मंत्री ने गोमती नगर स्थित चंद्रशेखर आजाद चौक, हुसड़िया के पास घरों से कूड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि घर से कूड़ा उठाना जो हमारे लिए चुनौती थी, लेकिन अब हमें विश्वास है कि इस अभियान की शुरुआत के बाद सभी घरों से हमारे सफाई मित्र नियमित कूड़े का उठान करेंगे।

नई व्यवस्था में होगा ये

1-नियमित डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन

2-वेस्ट का उचित परिवहन

3-वेस्ट का नियमित निस्तारण

4-रोड साइड ओपन डंपिंग जोन समाप्त किया जाना

सुंदर बगीचे में होगा तब्दील

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि लखनऊ में लंबे समय के बाद अच्छे काम की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि शिवरी प्लांट में जमा 26 हजार मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण 16 महीने में करते हुए उस जगह को एक सुंदर बगीचे में तब्दील कर दिया जायेगा। नगर निगम कर्मचारियों, सफाई मित्रों के साथ ही जनता के सहयोग से अगले छह महीने में ही लखनऊ स्वच्छ हो जायेगा। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम की टीम हमेशा सफाई और सुशोभन कार्य के लिए तत्पर है। पार्षदगणों के सहयोग से हम लखनऊ को और भी स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि शहर की हर एक गली को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगे और इसके परिणाम भी दिखने लगे हैं। अब हमारा संकल्प है कि हम लखनऊ के हर घर से कूड़ा उठाएंगे, इसके लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं।