- गीडा थाने की समीक्षा के उजागर हुई लापरवाही

- थानेदार के खिलाफ प्रारंभिक जांच का आदेश

<- गीडा थाने की समीक्षा के उजागर हुई लापरवाही

- थानेदार के खिलाफ प्रारंभिक जांच का आदेश

GORAKHPUR:

GORAKHPUR: गुंडे-माफियाओं पर कार्रवाई के मामले में अब पुलिस की लापरवाही नहीं चलेगी। एक-एक थाने की समीक्षा होगी और जहां भी लापरवाही होगी, वहां के थानेदार पर कार्रवाई होगी। एसएसपी ने साफ कर दिया है कि लापरवाह लोगों को जवाब देना होगा कि उन्हें थानेदारी क्यों दी जाए। सुधार नहीं दिखा तो थानेदारी ही छीन ली जाएगी।

छह माह में कोई हिस्ट्रीशीट नहीं

जानकारी के मुताबिक एसएसपी ने गीडा थाने की समीक्षा की तो पता चला कि यहां छह गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इतना ही नहीं पिछले कुछ समय से किसी भी बदमाश की हिस्ट्रीशीट भी नहीं खोली गई है। इससे नाराज एसएसपी ने तत्काल थानेदार के खिलाफ प्रारंभिक जांच का आदेश देते हुए ख्0 दिन का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि अगर थानेदार ने ख्0 दिन में काम कर नहीं दिखाया, तो बताना होगा कि उन्हें थानेदारी क्यों दी जाए। कहा कि अभी यह एक थाने की समीक्षा हुई है। एक-एक कर सभी थाने की समीक्षा होगी और जहां भी लापरवाही सामने आई वहां इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।