गोरखपुर (ब्यूरो)। आप को बता दें की वर्तमान पुलिस चाहती है कि उसका आम जनता से अच्छा संबंध हो, इसलिए कभी आगंतुकों को थाने में नमस्ते की परंपरा हो या अब बधाई देने की परंपरा, पुलिस वो हर कदम उठा रही है। जिससे पुलिस और आम जनमानस से संबंध बेहतर हो।
सोमवार को शुरू हुई नई परंपरा
पुलिस अपराधियों पर नकेल भी कसना चाहती है। इसको देखते हुए एडीजी जोन अखिल कुमार ने जनता और पुलिस के बीच जुड़ाव के लिए पहले तो थानों के आगंतुक को नमस्ते की प्रक्रिया शुरू की। अब वह एक नई पहल की है। जिसके तहत हर बीट सिपाही अपने इलाके के 20 संभ्रांत लोगों को फोन कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देंगे या मिल कर बधाई देंगे। उन्हें इस काल का हिसाब भी जोन कार्यालय भेजना होगा। वहीं सोमवार को पूर्व संध्या पर यह परंपरा शुरू भी हो चुकी है। कई लोग काल आने से पहले तो डरे लेकिन बाद में सच्चाई जानने के बाद पुलिस की सराहना किए। इस संबंध में एडीजी जोन अखिल कुमार ने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि आम नागरिक व पुलिस के बीच विश्वास का माहोल हो। पुलिस व लोग एक-दूसरे के मददगार बने। जिसके लिए यह पहल करनी जरूरी है। आम जनता भयमुक्त रहे और अपराधी पुलिस से डरे यही आवश्यक है।