गोरखपुर (ब्यूरो)। नगर निगम के सिस्टम सुधार योजना के तहत इन ट्रांसफॉर्मरों को लगाने का कार्य राप्तीनगर के राजीव नगर कॉलोनी से शुरू हुआ है। शहर के विस्तारित मोहल्लों में क्षमता वृद्धि के 94 ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया चल रही है। अभियंताओं का कहना है कि जनवरी-2024 में क्षमता वृद्धि ट्रांसफॉर्मर लग जाएंगे। 64 नए ट्रांसफॉर्मर लगाकर एली सब स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इस तरह आगामी गर्मी में बिजली वितरण सिस्टम दुरुस्त होने से शहरियों को निर्वाध बिजली सप्लाई मिलेगी।

पहले चरण में मिले 65 करोड़
दरअसल प्रदेश सरकार ने नगर निगम क्षेत्र में बिजली वितरण व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए बिजली निगम को पहले चरण में 65 करोड़ रुपये आवंटित किए है। इस बजट से पहले चरण में ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफॉर्मर लगाने व एचटी व एलटी लाइन के जर्जर तार बदले जाने, फीडर सेप्रेरशन करने समेत अन्य कार्यो के लिए बिजली निगम ने टेंडर के माध्यम से अलग-अलग फर्मो को जिम्मेदारी सौपी है। इसके तहत नगरीय वितरण मंडल के चारों खंडों में सिस्टम सुधार के कार्य होने है। ठेकेदार ने नगरीय वितरण खंड चतुर्थ के राजीव नगर कॉलोनी में क्षमता वृद्धि का ट्रांसफॉर्मर लगाकर कार्य शुरु कर दिया है। अभी इस खंड में क्षतमा वृद्धि के 20 ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

नगर निगम के सिस्टम सुधार योजना का काम शुरू हो गया है। आगामी गर्मी में शहरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई में कोई समस्या नहीं आएगी। योजना के लिए केंद्रीय भंडार कक्ष में भरपूर मात्रा में उपकरण भी उपलब्ध हो गए है। निर्धारित फर्मे सिस्टम सुधार का कार्य करा रही है।
- ई। एलबी सिंह, एसई नगरीय वितरण मंडल