गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे डायलॉग का इफेक्ट शायद गोरखपुर के क्रिमिनल्स पर काफी पड़ा है। पुलिस अब हर छोटे मोटे अपराधियों के साथ ही मारपीट, तस्करी, चोरी करने वाली गैंग के बदमाशों की भी हिस्ट्रीशीटर खोलने से लगाकर उन पर गैंगेस्टर की कार्रवाई कर रही है। जेल में बंद अब छोटे मोटे अपराधी भी हार्ड क्रिमिनल्स से अपना परिचय गैंगेस्टर के रूप में दे रहे हैं।

जेल में सेवा करते हैं छोटे अपराधी

सूत्रों की मानें तो जेल में हार्ड क्रिमिनल्स का अलग रुतबा होता है। वहां पर बैरक में 15-20 का गुट बनाकर बदमाश एक साथ रहते हैं। जेल में अपराधी की पहचान उसके मुकदमे से होती है। चोरी, लूट, छिनैती, डब्ल्यूटी मुकदमे में आए बदमाशों से हार्ड क्रिमिनल्स कपड़े धुलवाना, झाड़ू लगवाने से लगाकर पैर भी दबवाते हैं।

अब ये भी कहलाएंगे हिस्ट्रीशीटर

दस जून को पुलिस ने राजघाट थाने के गोलू उर्फ बृजेश, बेलीपार से सत्यम चौरसिया, गीडा से रामसिंह उर्फ रामसजीवन और कैंट थाने के बदमाश विपुल कुमार उर्फ विपिन की हिस्ट्रीशीट खोली है।

दस दिन में खोली गईं हिस्ट्रीशीट - 32

साल 2023 में अब तक खुलीं हिस्ट्रीशीट- 100

हाल के दिनों में 324 बदमाशों पर गैंगेस्टर के हुए 108 मुकदमे

वर्तमान में जेल में हैं 100 से अधिक गैंगेस्टर और हिस्ट्रीशीटर

वर्तमान में 1500 से अधिक हिस्ट्रीशीटर हैं

बड़ी घटना को अंजाम दे रहे नए बदमाश

24 मई 2023: जेईई मेंस क्वालिफाइड अभिषेक चौधरी ने दोस्तों के साथ मिलकर गोरखनाथ एरिया में रेलकर्मी की हत्या की।

29 मार्च 2023: रामगढ़ताल एरिया में ठेकेदार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं। इस घटना में अर्पित शुक्ला, आजमगढ़ का आकाश कुमार समेत एक नाबालिग भी शामिल था।

21 मार्च 2023: खोराबार एरिया में भोजपुरी डिस्को चैनल वाले युवाओं के ग्रुप ने डकैती की घटना को अंजाम दिया।

10 अप्रैल 2023: पिपराइच के हरखापुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमे शामिल सभी बदमाश कम एज के हैं। इनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है।

अपराधियों पर लगातार कार्रवाई चल रही है। हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद उनकी निगरानी में पुलिस की डयूटी लगती है। बदमाशों की हर हरकत पर नजर रखी जाती है, ताकि वो फिर से अपराध ना कर सकें।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी