GORAKHPUR: एनएसयूआई गोरखपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष ओझा के नेतृत्व में महंगाई को लेकर गोरखपुर यूनिवर्सिटी मेन गेट पर हवन किया गया। हवन कुंड में सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए उसे हवन कुंड के हवाले किया। इस दौरान मनीष ओझा ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से हर वर्ग दुखी है। खासतौर से मध्यम वर्ग एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग इसे ज्यादा प्रभावित हैं। महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल, गैस की दरों में निरंतर वृद्धि व बिजली की दरों में वृद्धि हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब जनता सरकार के बहकावे में आने वाली नहीं है। इसका जवाब जनता अवश्य देगी। इस दौरान शिवम चौधरी, कुलदीप तिवारी, विशाल भाटिया, प्रखर पांडेय, पंकज यादव, आशुतोष तिवारी, आदित्य शुक्ला, शुभम गौड़, आयुष यादव, राज, सत्यम आदि मौजूद रहे।