गोरखपुर (ब्यूरो)। अप्रैल व मई में बहुत कम संक्रमित मिले थे। कभी इनकी संख्या एक-दो होती थी तो कभी दो हजार नमूनों की जांच में एक भी पाजिटिव नहीं मिलते थे। जून में शायद ही ऐसा कोई दिन है, जिस दिन संक्रमित न मिले हों। शुरुआत दो-तीन से हुई और अब रोज 20 से अधिक संक्रमित मिलने लगे हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। रोकथाम के उपाय के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लगीं आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन आठ-आठ मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि किसी घर में कोरोना संक्रमित मिले तो उन्हें दवा दी जा सके।
बाहर से आने वालों की जरूर कराएं जांच
सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने सलाह दी है कि बाहर खासकर दूसरे प्रांतों या विदेश से आने वालों की जांच जरूर कराएं। इसके लिए घर के सदस्यों को सतर्क रहना होगा। इससे वे तो सुरक्षित रहेंगे ही, समाज भी सुरक्षित होगा। निगरानी समितियों व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है, जो बाहर से आए हुए हैं। उन्हें कोविड केंद्र पर जाकर जांच कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जो लोग संक्रमित मिल रहे हैं, उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है, ताकि संक्रमण बाहर न फैले। आम जन को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। हम सभी मिलकर लड़ेंगे, तभी यह जंग जीत सकेंगे।
माह में मिले इतने संक्रमित
मार्च - 68
अप्रैल - 11
मई - 28
जून - 249