गोरखपुर (ब्यूरो).रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ मंडल प्रशासन ने इसका टेंडर फाइनल कर फर्म को नामित भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि दीपावली तक यह रेस्टोरेंट खुल जाएगा। गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ऑन व्हील रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। गोरखपुर स्टेशन के गेट नंबर 4 और गेट नंबर 5 के बीच स्थित पार्क में रेलवे ने 1000 स्क्वायर फीट भूमि रेस्टोरेंट चलाने वाले फर्म को दी है। रेस्टोरेंट्स संचालित करने की जिम्मेदारी नामित फर्म की होगी।
2.30 करोड़ रुपए होंगे खर्च
यह फर्म रेल कोच के अंदर यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ भोजन और नाश्ते के प्रबंध के साथ उसकी क्वालिटी को मेंटेन रखेगी। कोच के भीतर डेकोरेशन के लिए भी इन कंपनी को ध्यान रखना होगा। कोच रेस्टोरेंट खोलने में कुल 2.30 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और रेलवे को शुल्क के नाम पर प्रतिवर्ष 44 लाख रुपए की आमदनी होगी। रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों का आईआरसीटीसी के खानपान यूनिट और स्टॉलों से लगाव धीरे-धीरे कम होता देख रेलवे ने यह नई प्रक्रिया शुरू की है।