GORAKHPUR: मंदिरों में पूजा पाठ के बाद मुकुट, घंटी सहित अन्य सामग्री चुराने वाले शातिर को कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट किया। आरोपित से चोरी का सामान खरीदने वाले घंटाघर के ज्वेलर भी पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ चोरी, चोरी माल खपाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया।

सीओ ने बताया कि कोतवाली और रामगढ़ताल एरिया में हुई चार से अधिक घटनाओं का पर्दाफाश हुआ। चोरी का आरोपित संतोष कुमार वर्मा मूलरूप से बृजमनगंज के शाहाबाद, गल्ला मंडी रोड का रहने वाला है। वह खजनी में अपने बहनोई की दुकान पर रहकर काम करता था। काम के बहाने वह घूम-घूमकर चोरी करने लगा। चोरी का माल खरीदने वाला ज्वेलर सर्राफा बाजार का नीरज वर्मा है। वह सस्ते दामों में चोरी का सामान खरीद लेता था। सीओ वीपी सिंह ने बताया चोरी करने वालों के साथ-साथ चोरी का मामला खरीदने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। संतोष वर्मा चोरी के पहले मंदिर की रेकी करता था। फिर मंदिर में जाकर पूजा करने के बहाने सामान चुरा लेता। उसके पास से चांदी की कटोरी, स्क्रू ड्राइवर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।