वन इंडिया, वन नंबर अब भी सपना

वन इंडिया, वन नंबर का सपना गोरखपुराइट्स से अभी और दूर है। 6 अगस्त 2012 को नई टेलीकॉम पॉलिसी लागू होने के बाद भी अभी लोगों को फ्री रोमिंग के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। वह इसलिए कि नई टेलीकॉम पॉलिसी तो लागू हो गई, लेकिन इसमें अभी भी कई टेक्निकल पेंच फंसे रह गए है जिसकी वजह से अभी यह सुविधा नहीं मिल सकती। सेंट्रल गर्वमेंट का दावा है कि इस साल के लास्ट तक फ्री रोमिंग सर्विस चालू हो जाएगी। लेकिन आई नेक्स्ट के इन्वेस्टिगेशन में यह साफ हो गया है कि गोरखपुराइट्स को सरकार के इस टेन्योर में यह फैसिलिटी नहीं मिलने वाली है। सेंट्रल मिनिस्टर कपिल सिब्बल यूं तो वादों और सुनहरे सपनों का पुलिंदा बांध रहे हैं लेकिन यह सिवाए कस्टमर्स को रिझाने के और कुछ नहीं है।

ट्राई का कुछ और ही कहना

फ्री रोमिंग की फैसिलिटी कबसे लागू होगी इसको लेकर टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के अधिकारियों का कुछ और ही कहना है। ट्राई के एडवाइजर मनीष सिन्हा की माने तो अभी फ्री रोमिंग के लिए कस्टमर्स को और इंतजार करना पड़ेगा। वह इसलिए कि अभी रेग्युलेशन के लिए कंसल्टेशन प्रॉसेस चल रही है, जिसमें ट्राई के अधिकारियों के साथ स्टेक होल्डर्स और मोबाइल कंज्यूमर्स की सलाह ली जा रही है। इसके बाद यह सभी सुझाव इकट्ठा किए जाएंगे। इस प्रॉसेस के बाद ट्राई के ऑफिसर्स की मीटिंग की जाएगी जिसमें फ्री रोमिंग के संबंध में कोई फैसला होगा।

20 अप्रैल तक मांगे गए हैं सजेशन

मनीष ने बताया कि सभी को सजेशन देने के लिए ट्राई ने पूरी आजादी दी है। इस संबंध में कोई भी सजेशन दे सकता है। इसके लिए 4 अप्रैल की डेट फिक्स की गई थी। लेकिन, सजेशन न मिलने के कारण यह डेट 20 अप्रैल तक एक्सटेंड कर दी गई है। पहले  इस दौरान जितने भी सजेशन चाहे वह मेल के थ्रू हों, टेलीफोन के थ्रू हों या फिर लेटर के थ्रू सभी को एक जगह इकट्ठा किया जाएगा। इसके बाद ट्राई के अधिकारियों की मीटिंग होगी, जिसमें इस संबंध में आगे फैसला लिया जाएगा। यह मीटिंग कब की जाएगी अभी इसकी डेट फिक्स नहीं की गई है।

वन इंडिया वन नंबर

रोमिंग फ्री हो जाने से मोबाइल यूजर्स को खासी आसानी हो जाएगी। उन्हें एक स्टेट से दूसरे स्टेट जाने पर एक्स्ट्रा लगने वाला इनकमिंग और आउटगोइंग चार्ज नहीं देना होगा। साथ ही उन्हें ओन नेटवर्क या किसी अदर नेटवर्क पर लोकल कॉल रेट्स की दर से पे करना होगा। यही नहीं अगर यह सुविधा स्टार्ट हो जाती है तो वन इंडिया वन नंबर स्कीम भी लागू हो जाएगी, जिसमें पूरे इंडिया में कहीं पर भी अपना मोबाइल नंबर यूज किया जा सकता है। वहीं पोर्टेबिल्टी की राह भी काफी आसान हो जाएगी और इंडिया में कहीं पर भी अपना नंबर पोर्ट कराया जा सकेगा। अभी यह फैसिलिटी सिर्फ स्टेट लेवल पर ही मौजूद है।

कई कंपनीज ने जारी किए टैरिफ

कपिल सिब्बल अभी तक तो अपना वादा पूरा नहीं कर सके हैं लेकिन वहीं कुछ मोबाइल कंपनीज ने फ्री रोमिंग के लिए टैरिफ लांच कर दिया है। इसमें रीचार्ज कराने पर उनकी इनकमिंग फ्री हो जाएगी और आउटगोइंग के लिए उन्हें लोकल कॉल रेट पे करना होगा। लांच करने वाली कंपनीज में बीएसएनएल, वोडाफोन, आईडिया, डोकोमो, एयरटेल, रिलायंस और एयरसेल शामिल हैं। इसमें बीएसएनएल, एयरसेल और रिलायंस में इनकमिंग को बिल्कुल फ्री हो जाती है लेकिन बाकी कंपनीज में यूजर्स को इनकमिंग के लिए भी कुछ पैसे पे करने होंगे।

मोबाइल कंपनीज के लोकल टैरिफ अलग-अलग है। टैरिफ में कनफ्यूजन की वजह से अभी तक स्कीम लागू नहीं हुई है। इसका फैसला ट्राई की मीटिंग के बाद ही होगा।

- डीएन पांडेय, कॉमर्शियल ऑफिसर, मोबाइल सर्विसेज

रोमिंग फ्री करने के लिए सभी स्टेक होल्डर्स से सजेशन मांगे गए है। इसके बाद ट्राई के ऑफिसर्स की मीटिंग की जाएगी जिसके बाद इस संबंध में फैसला होगा.- मनीष सिन्हा, एडवाइजर, ट्राई

सेंट्रल गवर्नमेंट पिछले कुछ मंथ से सिर्फ फ्री रोमिंग की बात कर रही है लेकिन अभी तक उन्होंने उसे इम्प्लीमेंट नहीं किया है। ऐसे तो किसी भी मोबाइल यूजर को कोई फायदा नहीं होने वाला।

- उपेंद्र

मैं महीने में छ:-सात बार स्टेट चेंज करता हूं। इस दौरान सैकड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं क्योंकि कॉन्टेक्ट में रहना भी जरूरी है। रोमिंग फ्री की सूचना मिलने पर काफी खुशी हुई थी, लेकिन सरकार का यह वादा कब पूरा होगा इसके बारे में कोई बताने वाला नहीं है।

- जितेंद्र

मुझे रेग्युलर नेट पर मेल चेक करने रहते हैं। लेकिन रोमिंग के दौरान कई बार डाटा यूसेज के ज्यादा पैसे लग जाते हैं। मैं एक मंथ में एक हजार रुपए का थ्रीजी डाटा यूज करता हूं। लेकिन रोमिंग के दौरान 7 दिनों में 1000 रुपए खर्च हो गए थे।

- अमृत

मुझे अपने क्लाइंट और कलीग को रेग्युलर एसएमएस करने पड़ते हैं। रोमिंग के दौरान काफी पैसे लग जाते हैं। लेकिन कपिल सिब्बल ने जब रोमिंग फ्री करने की बात की थी तो काफी राहत मिली थी, पर उनका वादा पूरा नहीं हो सका.- मुदित

कपिल सिब्बल के रोमिंग फ्री पर वर्जन -

अक्टूबर 2012 - जल्द ही 'वन इंडिया वन नेशनÓ स्कीम जिसमें कि रोमिंग फ्री होगी लागू हो जाएगी।

मार्च 2012  - इस सेशन में हर हाल में रोमिंग फ्री फैसिलिटी शुरू हो जाएगी।

अगस्त 2012 - मार्च 2013 तक रोमिंग फ्री करने का प्लान बनाया गया है, जो होपफुली पूरा होगा।

दिसंबर 2012 - नेक्स्ट इयर से इंडिया में ट्रैवल करने वालों को रोमिंग चार्ज नहीं पे करना होगा।

मार्च 2013 - गवर्नमेंट ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को थोड़ा और वक्त दिया है, इसलिए फ्री रोमिंग की फैसिलिटी अक्टूबर में अवेलबल होगी।

रोमिंग के दौरान लगने वाला चार्ज -

मोबाइल ऑपरेटर     इनकमिंग     आउटगोइंग    एसएमएस

बीएसएनएल             0.99           1.49           2

आइडिया                 1             1.5             1.5

वोडाफोन                 1             1.5             2

एयरटेल                   1             1.5             2

Report by- syedsaim.rauf@inext.co.in