गोरखपुर (ब्यूरो)। एक किमी खराब सड़क को एक लाख रुपए का बजट भी निर्धारित किया गया है। वहीं, गड्ढा युक्त खराब सड़कों के लिए पीडब्ल्यूडी की तरफ से सर्वे का पूरा काम कंप्लीट कर कार्ययोजना भी शासन को भेज दी गई है। बजट आने के बाद युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य होगा।

चलाया जाएगा अभियान

बता दें, कालेसर से नौसढ़ तक आने वाली सड़क खराब है। वहीं, गोरखपुर सिटी में करीब 7 किमी सड़कें खराब हैैं। जबकि सामान्य से कम बारिश होने के बाद भी प्रदेश मेें अकेले लोक निर्माण विभाग की करीब 50 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैैं। इस आंकड़े में थोड़ा बहुत इजाफा होने का अनुमान है। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने का ब्यौरा एकत्र करने के साथ ही पीडब्ल्यूडी ने एक सिंतबर से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू करने के लिए विभागीय इंजीनियरों को आदेश जारी कर दिया गया है। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए दो किस्तों में 236 करोड़ रुपए जिलों को जारी कर दिए गए हैैं।

स्टेट में 50 हजार किमी। सड़कें क्षतिग्रस्त

पीडब्ल्यूडी की 2.88 लाख किमी लंबी सड़कों में से करीब 50 हजार किमी सड़कें बारिश से क्षतिग्रस्त हुई हैैं। सर्वे कर इनकी रिपोर्ट मंगा ली गई है। इंजीनियरों को एक सिंतबर से गड्ढा मुक्ति अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। दो लेन की सड़क एक किमी। तक गड्ढामुक्त करने पर करीब एक लाख रुपए और एक लेन की सड़क को एक किमी तक गड्ढामुक्त करने में करीब 50 हजार रुपए खर्च होंगे। गड्ढा मुक्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।