गोरखपुर (ब्यूरो)। मेडिकल कॉलेज रोड के दोनों तरफ की कॉलोनियों में जलभराव को दूर करने के उपाय नहीं किए जाने से पार्षद काफी आशंकित हैं। पिछली बारिश में मेडिकल कॉलेज रोड के दोनों तरफ की कॉलोनियों में काफी ज्यादा जलभराव हो गया था। सिंघडिय़ा समेत आसपास के कई इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को अपना घर छोडऩे को मजबूर होना पड़ा था। महुई सुघरपुर वार्ड की कई कॉलोनियों में भी काफी देर तक जलभराव रहता है। इसके बावजूद अब तक इन इलाकों में नाली नाले का निर्माण का कार्य चल रहा है।

नालों का निर्माण चल रहा

बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत सिंह ने बताया, बेतियाहाता में अभी नाले का कोई काम नहीं किया गया है, ऐसे में इस बार भी बरसात अपना कहर ढाहेगी, और लोग परेशान होंगे। शक्ति नगर के पार्षद आलोक सिंह बिशेन ने कहा, जिस तरह से मेडिकल कॉलेज रोड पर पिछली बारिश में जलभराव हुआ था, लेकिन इस बार अब तक नालों का निर्माण जारी है। शक्तिनगर में बन रहा आरसीसी नाले का 90 परसेंट ही निर्माण हो सका है। शक्तिनगर वार्ड में आदित्यपुरी दुर्गा मंदिर जीडीए बना रहा है। नाले की लंबाई घटा दी गई है। इसके बावजूद अब तक मात्र 50 परसेंट ही नाले का निर्माण हो चुका है।

अभी लगेंगे और दिन

इसके अलावा खजांची चौराहे पर लोक निर्माण विभाग पुलिया बना रहा है। इसके पूरे होने में कम से कम 20 से 25 दिन लगने की संभावना है। वहीं, महुई सुघरपुर वार्ड में भी मुख्य सड़क के किनारे नाला बन रहा है, लेकिन अब तक मात्र 50 परसेंट ही काम हो सका है। वार्ड के पार्षद चंद्रप्रकाश सिंह गोली का कहना है कि नाला निर्माण के बावजूद पानी की निकासी की समस्या बनी रहेगी, क्योंकि जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो सकी है।

गोड़धोइया पर रहा सबका ध्यान

नगर निगम सबसे अधिक गोड़धोइया नाले की तल्लीपार सफाई में लीन दिखा। इसके अलावा कई इलाके ऐसे हैं, जिसमे निर्माण धीमी गति है। शहर में 13 बड़े, 117 मझोले और 127 छोटे नाले हैं। जिनकी सफाई और निर्माण कार्य चल रहा है। किसी का भी काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में प्रभारी मंत्री के दिए अल्टीमेटम पर सारे काम पूरा कर पाना असंभव है।

नालों की सफाई के कार्य 100 परसेंट पूरे कर लिए गए हैं, लेकिन मैं अभी असंतुष्ट हूं। जब तक पूरी संतुष्टि ना हो जाए। तब तक मैं ्रकुछ नहीं कह सकता हूं। नालों के निर्माण का काम 80 परसेंट हुआ है। ठेकेदार को 20 जून तक निर्माण पूरा करने को कहा गया है। नहीं कर पाने पर कार्रवाई की जाएगी।

अविनाश सिंह, नगर आयुक्त

शहर में कई विभागों के द्वारा नाले-नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। निगम द्वारा छोटी-छोटी नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। जहां भी नगर निगम के द्वारा नाले का निर्माण हो रहा है, उसे 20 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

सुरेश चंद, चीफ इंजीनियर

फैक्ट एंड फीगर

13 बड़े नाले

117 मझोले नाले

127 छोटे नाले

2,58,820 मीटर नालों की कुल लंबाई

291 पंप रेगुलेटर्स और पंपिंग स्टेशन पर लगाए