गोरखपुर (ब्यूरो)। देवरिया गांव के पास संतकबीर नगर बार्डर के हरपुर बुदहट थाने के एसओ और सिकरीगंज थानेदार मंगलवार देर रात गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से एक युवक आता दिखा। पुलिस ने उसे रोका तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी खुद को बचाते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लग गई और वह बाइक से गिर पड़ा। उसकी पहचान रणजीत यादव के रूप में हुई। बदमाश पर संतकबीरनगर और बस्ती जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट में पहले से ही 14 केस दर्ज हैं।

दंपति को बंधक बनाकर की थी लूट

बदमाश को अरेस्ट कर पुलिस ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार शॉर्ट एनकाउंटर में अरेस्ट आरोपित रणजीत ने 25 और 26 जून की रात में हरपुर बुदहट इलाके के हिजना निवासी जयप्रकाश सिंह बेटे सीबी सिंह और उनकी पत्नी को 7 घंटे घर में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बरामद किए जेवरात

पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस, और भारी मात्रा में चांदी और सोने के जेवरात बरामद किए हैं। साथ ही लूट के & मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है।

इन्होंने गोरखपुर में खाई गोली

2 मई 2022 को बेलघाट इलाके में पुलिस से हुए एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी बदमाश आजमगढ़ के गंभीरपुर थाने के रानीगंज रजौड़ा निवासी तौफिक अहमद उर्फ गुड्डू के पैर में गोली लग गई।

29 अप्रैल 2022 को कैंट पुलिस की छावनी रेलवे स्टेशन के पास चार लुटेरों से मुठभेड़ हुई। बिहार के कटिहार के कोड़ा जुराबगंज गांव के बदमाश हैरान कुमार, शिवा, वीरेंद्र और करन उर्फ संजय के पैर में गोली लगी थी।

26 अप्रैल 2022 को खोराबार ट्रिपल मर्डर का आरोपी पुलिसवालों की पिस्टल लेकर फायरिंग करते हुए पुलिस अभिरक्षा से भाग रहा था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से हत्यारोपी संतकबीरनगर निवासी आलोक पासवान के पैर में गोली लगी।

17 अप्रैल 2022 को चौरीचौरा पुलिस की सोनबरसा बाजार में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली से जौनपुर का पशु तस्कर इमरान के पैर में गोली लग गई।

चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। रोकने पर बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में अपराधी को गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर