गोरखपुर (ब्यूरो).वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण के विषम काल के दौरान जेम पोर्टल के जरिए चिंटी इंटरप्राइजेज द्वारा 45 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का चयन किया गया। यह नंदानगर स्थित सौ बेड क्षयरोग सह सामान्य अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहें थे। पिछले दिनों शासन के सचिव के एक फरमान से एजेंसी की सेवा अवधि के नवीनीकरण पर रोक लग गई। जिसके बाद इन सभी कर्मचारियों को विगत 15 जुलाई को सेवा से मुक्त कर दिया गया। इस बीच लगातार आश्वासन के बावजूद सेवा बहाली नहीं किए जाने पर सभी कर्मचारी शनिवार को अस्पताल गेट पर धरने पर बैठ गए जो दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा।
सीएमओ ने दिया आश्वासन
रविवार को अस्पताल में आयोजित माक ड्रिल में शामिल होने पहुंचे सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे का आंदोलित कर्मचारियों ने घेराव कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया। सीएमओ ने धैर्य व सहानुभूतिपूर्वक कर्मचारियों की पीड़ा सुनी। उन्हें आश्वासन दिया कि सेवा नियोजन देने वाली एजेंसी की सेवा अवधि समाप्त हो गई है। जैसे ही किसी एजेंसी को अधिकृत किया जाता है। एक सप्ताह के भीतर सभी सेवामुक्त कर्मचारियों की सेवा रीन्यूअल कर पुन: बहाली कर दी जाएगी।