- एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने रेलवे में पानी उपलब्ध कराने को लेकर की बैठक

- ट्रेंस से लेकर रेलवे ऑफिस व कालोनियों में भी पर्याप्त पानी की व्यवस्था रखने के दिए निर्देश

GORAKHPUR: पैसेंजर्स को पानी उपलब्ध कराना हमारा परम दायित्व है क्योंकि ये सबके लिए जरूरी है। सफर के दौरान पैसेंजर्स को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। ये बातें बुधवार को एनईआर के जीएम राजीव मिश्र ने कहीं। जीएम यहां इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित गर्मी के मौसम में स्टेशन, कोच, कार्यालयों, कारखानों व रेलवे कालोनियों में पानी की उपलब्धता कराने को लेकर हुई बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने तीनों अपर मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिया कि सभी स्टेशनों पर पानी के टैंक, पम्प, पाइप लाइन आदि की जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि गर्मी के मौसम में मांग के अनुरूप पानी की उपलब्धता हो सके।

अतिरिक्त ठहराव लेकर भरें पानी

जीएम ने कहा कि स्टेशनों पर ट्रेंस के रुकने के दौरान सभी कोचों में पानी भरने का कार्य हो जाना चाहिए। अगर पानी भरने के लिए समय कम पड़े तो कुछ मिनटों के लिए ट्रेंस का अतिरिक्त ठहाराव लिया जा सकता है। बिना पानी भरे ट्रेंस को कतई न छोड़ें। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, कारखानों व अन्य कार्य स्थलों पर कर्मचारियों के लिए स्वच्छ पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही स्टेशनों पर आरओ युक्त वाटर कूलर लगाने के लिए भी मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर चीफ इंजीनियर ओपी अग्रवाल ने एनईआर के विभिन्न स्टेशनों व कार्य स्थलों पर पानी आपूर्ति से संबंधित संयत्रों के बारे में जीएम को बताया। उन्होंने मंडलीय अधिकारियों के साथ पानी आपूर्ति के संयत्रों के रख-रखाव, नए उपकरणों को लगाने, धन की उपलब्धता आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रत्येक मंडल की बिंदुवार चर्चा की। बैठक में मौजूद चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ। सतीश चंद्र ने पानी की गुणवत्ता की जांच करने का सुझाव दिया।