गोरखपुर (ब्यूरो).इसको लेकर सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे और जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर ने बकायदा निर्देश जारी किया है। सीएमओ ने बताया कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पतालों पर लैब तकनीशियन तैनात रहेंगे। प्रसव के बाद प्रसूता को कम से कम दो दिन भर्ती रखा जाएगा। उन्होंने सीएचसी-पीएचसी से मरीजों को बेवजह रेफर न करने, उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराने, कर्मचारियों को समय से वेतन देने का निर्देश दिया है। बताया कि सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर क्रियाशील स्थिति में होना चाहिए।
इधर, जिला अस्पताल में भी इसको लेकर सख्ती शुरू हो गई है। एसआईसी ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे पैथोलॉजी संचालित की जा रही है। इसकी मॉनिटरिंग भी हो रही है। इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों का आवश्यकता पडऩे पर एक्स-रे भी किया जाता है।