गोरखपुर (ब्यूरो).सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे के निर्देश पर योलो हेल्थ कंपनी के सीनियर आपरेशन एक्जीक्यूटिव मनोज तिवारी ने आनन-फानन में लैब टेक्नीशियन मयंक श्रीवास्तव व स्टाफ नर्स को सामान्य जांच का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद जांच शुरू हो गई। हालांकि अभी मात्र 16 जांचें की जा रही हैं, जिनमें खून के नमूने की जरूरत नहीं पड़ती है। खून-पेशाब की जांच की अभी किट नहीं आई है और उसके बारे में कर्मियों का प्रशिक्षण भी नहीं हो पाया है। तैयारी न होने से जांच दोपहर दो बजे शुरू हो पाई। तब तक लगभग सभी रोगी जा चुके थे। करीमनगर की अलमा, पादरी बाजार के गोरख प्रसाद व बेलवारायपुर के प्रीत कुमार की हेल्थ एटीएम से जांच की गई। अलमा की रिपोर्ट में रक्तचाप व पल्स ज्यादा मिला। डाक्टर ने दवा दी और बचाव का उपाय बताया। इन रोगियों की लंबाई, वजन, मोटापा, शरीर में पानी की कमी, मांसपेशियों की गुणवत्ता, पल्स रेट, रक्तचाप, शरीर का तापमान व अंगों में फैट आदि की जांच हुई.पीएचसी चरगांवा के प्रभारी डॉ। धनंजय कुशवाहा ने बताया कि हेल्थ एटीएम से रोगियों की सामान्य जांच शुरू हो गई है। शुक्रवार को तीन रोगियों की जांच हुई है। किट आने व प्रशिक्षण के बाद खून की भी जांच शुरू कर दी जाएगी।
यहां लगाई जाएंगी हेल्थ एटीएम
सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पांच हेल्थ एटीएम आई हैं। एक पीएचसी चरगांवा में स्थापित कर दी गई है। शेष पीपीगंज, डेरवा, सरदार नगर व उरुवा में स्थापित की जाएंगी। वर्षा होने के कारण इस कार्य में विलंब हुआ है। जहां मशीन स्थापित होगी, तत्काल वहां के कर्मियों को सामान्य जांच के लिए प्रशिक्षित कर दिया जाएगा। लखनऊ से विशेषज्ञ आने के बाद खून की जांच का प्रशिक्षण दिया जाएगा।